WTO: वैश्विक व्यापार में विकास और संरक्षणवाद का संतुलन
WTO: Balancing development and protectionism in global trade by Ravi Kumar Manjhi. अमेरिका के एकतरफा शुल्क बढ़ाने के कदम ने WTO (World Trade Organization) की ताकत और भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे वैश्विक व्यापार में विवाद सुलझाने और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा बनाए रखने की इसकी भूमिका कमजोर होती दिख रही है। विश्व व्यापार संगठन (WTO), 1995 में मैराकेश समझौते के तहत स्थापित, वैश्विक व्यापार का केंद्रीय मंच है। इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है और 166 सदस्य देश इसका हिस्सा हैं, जो वैश्विक व्यापार का लगभग 98% प्रतिनिधित्व करते हैं। विश्व व्यापार संगठन (WTO) के मुख्य कार्य * नियम और वार्ता का मंच : WTO बहुपक्षीय मंच प्रदान करता है, जैसे 2013 का Trade Facilitation Agreement, जो व्यापार बाधाओं को कम करता है। * व्यापार पूर्वानुमान : टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम कर वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाता है। * पारदर्शिता और निगरानी : Trade Policy Review Mechanism (TPRM) के माध्यम से नीतियों की निगरानी होती है। * विकासशील देशों को सहायता : तकनीकी सहायता और क्षमता निर्माण क...